प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चला जन जागरूकता का किया अभियान

प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ चला जन जागरूकता का किया अभियान


जरवल(बहराइच)। नगर पंचायत जरवल के अधिशाषी अधिकारी देव कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम बानो के नेतृत्व में नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया था ।इस अभियान मे जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने नगर वासियों को प्रतिबंधित पालीथीन के प्रति जागरूक किया गया । उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथिन उपयोग न करे। अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिला समन्वयक लोकेश कुमार ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। इसके बावजूद भी कुछ दुकानदारों द्वारा प्रतिबन्धित पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पाया गया।जिस पर नगर प्रसाशन द्वारा उनके ऊपर अर्थदण्ड किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020-21 के अंतर्गत वाणिज्य क्षेत्रों में साफ सफाई एवं दुकान पर जाकर डस्ट विन रखने व गन्दगी न फैलाने का अनुरोध किया ।


जो लोग पॉलीथिन प्रयोग करते पाए गए उनमें अनवर पुत्र चम्मन , मोहम्मद राशिद पुत्र हशमत , लल्लन पुत्र हशमत , रोहित पुत्र भरत लाल , प्रदीप कुमार पुत्र रमेश चन्द्र , मोहम्मद शफीक पुत्र नजर मोहम्मद , बब्बू पुत्र जर्रार अहमद , मुजीब पुत्र बशीर मोहम्मद इत्यादि लोगो से अर्थदण्ड के रूप में कुल 2200 रुपये वसूल किया गया।इस टीम में जिला समन्वयक लोकेश कुमार , रंजीत कुमार , राजकिशोर , फुरकान अहमद , रियाजुद्दीन , रफीक अहमद , आदि लोग हैं ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ