Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

पुलिस ने 50 लाख रुपए का पटाखा पकड़ा, मुखबिर की सूचना पर बजरिया पुलिस की कार्रवाई


-पुलिस ने तीन लोगों को मौके पर किया गिरफ्तार


-पुलिस टीम को डीआइजी देंगे 25 हजार का इनाम


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर की बजरिया पुलिस ने एक मकान में छापा मारकर पांच लोडर अवैध पटाखा बरामद किया। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बरामद पटाखा की कीमत करीब 50 लाख रुपए के आसपास है। बरामद पटाखा अवैध तरीके से घनी आबादी के बीच रखा था। हादसा होने पर भारी तबाही मच सकती थी। डीआइजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने पटाखा बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।


मुखबिर की सूचना पर संडे की शाम बजरिया थानेदार राममर्ति यादव, फूलमती चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा,एस आई अवनीश वर्मा चमनगंज के चौकी प्रभारी मंसूर अहमद, एस आई फहीम अहमद के साथ पुलिस टीम ने कंघी मोहाल स्थित गुलाब घोसी मस्जिद के पास एक मकान में छापेमारी के दौरान 91 गत्तों में भरे हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।


मामले में पुलिस ने घर के चारो ओर घेराबंदी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है।जिनसे पूंछताछ जारी है।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कंघी मोहाल निवासी रिजवान हबीब,हफीज अहमद और मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है। पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान शातिरो ने पुलिस को बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व वह माल गैर जनपद से खरीदकर लाये थे। और दीवावली और करवाचौथ में इसको बेचने की योजना थी। बताया जा रहा है कि गैर जनपदों से शातिर कम दामों में विस्फोटक सामग्री खरीदकर लाते थे। आपको बतादे की प्रदेश के कई ऐसे जनपद है जहाँ अवैध तरीके से पटाखे बम बनाने का काला कारोबार चलता हैं।


Post a Comment

0 Comments