राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं को दी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं को दी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग


कन्नौज। मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में वेबिनार के जरिए छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई। इसके अलावा महाविद्यालय प्राचार्य व प्रवक्ताओं ने भी महिला सुरक्षा को लेकर छात्राओं को जागरूक किया।


नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर केंद्रित मिशन शक्ति अभियान के तहत प्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह सचान के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वेबिनार के माध्यम से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनपद प्रतिनिधि एवं कराटे कोच योगेंद्र कुमार शर्मा तथा सुनीति शर्मा ने सभी छात्राओं व अन्य सदस्यों को महिला उत्पीड़न और छेड़छाड़ की दशा में खुद के बचाव के टिप्स दिए। व्यवहारिक तथा सजीव प्रदर्शन करते हुए कराटे का प्रशिक्षण भी दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह सचान ने संविधान में वर्णित बालिका सुरक्षा संबंधी अधिकारों की विधिक जानकारियों से सभी को अवगत कराया। विषय विशेषज्ञ के रूप में इतिहास की प्रवक्ता सुमन शुक्ला ने सभी को कोरोना संक्रमण की स्थिति में आवश्यक एहतियात और उपायों के बारे में बताया। कार्यक्रम समन्वयक तथा जिला नोडल अधिकारी रीतू सिंह द्वारा कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुति के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्रवक्तागण विद्या वर्मा, पुष्पलता, डॉ. सोनू पुरी, प्रेम प्रकाश यादव सहित महाविद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ