सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप करते हुए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिए टिप्स

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप करते हुए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिए टिप्स


सीएचसी में गुरुवार को बुजुर्ग दिवस मनाया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का हेल्थ चेकअप करते हुए उन्हें स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए गए। कार्यक्रम के अंत में बुजुर्गों में छड़ियां एवं वाकरों का वितरण किया गया।


जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केक काउंसलर अंकित दीक्षित ने बताया कि 2016 से संचालित कार्यक्रम में उप केंद्रों पर 2218 छड़ियां व 608 वाकर वितरित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही हॉस्पिटल में आने वाले बुजुर्गों में वाकर व छड़ी लगातार वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए बुजुर्गों को अधिकतर घर में रहने की भी सलाह दी जा रही है। इसके साथ उन्हें मास्क का प्रयोग करते हुए पैदल चलने और समय समय पर बीपी व शुगर की नियमित जांच कराने की सलाह दी गई। डा. अजीत सिंह, डा. राणा, फार्मासिस्ट गिरजेश श्रीवास्तव, टी रहमान, अनिल यादव, सुनीत, अभिषेक आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ