समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बाघ द्वारा मारे गए ग्रामीणों के सम्बंध में दिया ज्ञापन 

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बाघ द्वारा मारे गए ग्रामीणों के सम्बंध में दिया ज्ञापन 

निघासन-खीरी:विधानसभा निघासन क्षेत्र के गांव मझरा पूरब में शेर का निवाला बने छ:लोगों में से जिसमें एक मानसिक विक्षिप्त महिला व एक व्यक्ति को घायल शेर ने घायल कर दिया था।जिसमें वन विभाग द्वारा केवल दो लोगों को ही क्षतिपूर्ति हेतु सहायता दी गयी।शेष लोगों के परिवार वालों को अभी तक सरकारी सहायता देने से वंचित रखा गया हैं।इस संबंध में समाजवादी पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रभारी चौधरी हिंमाशु पटेल व सपा एमएलसी शशांक यादव ने इस संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पूजा यादव को सौंपा हैं।


दिये गये ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मांग की हैं,कि शेर के हमले से मंझरापूरब में मारे गए,अयोध्या यादव,प्यारेलाल,ज्ञान सिंह,सरजीत सिंह,गौरी यादव सहित एक मानसिक विक्षिप्त महिला व शेर के हमले से घायल हुए केशवराम में से केवल वन विभाग ने क्षतिपूर्ति में मात्र दो लोगों के परिवार वालों के सरकारी सहायता दी गयी हैं।शेष लोगों को सरकारी सहायता देने की कार्यवाही लम्बित हैं।शेर के हमले में मारे गये लोगों के परिजनों को दस लाख रुपयें की आर्थिक सहायता व एक-एक घर के सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाये।नरभक्षी हो चुके शेर को पकड कर बाहर के जंगलों में भेजा जाये,मंझरापूरब के लोगों को सुरक्षित करने के लिए जंगलों के किनारे-किनारे तार आदि की व्यवस्था की जाये।लापरवाही बरत रहे वन विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।इस प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलाध्यक्ष मो०कयूम,दिलनवाज खां,पिंकू यादव,मालिकराम,रामसिंह, पंकज कुमार, नीरज कुमार, शाहिद अली,रामू,विनोद,बब्लू,खुशीराम आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ