Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

शादी के लिए आनाकानी करने पर प्रेमी के घर बारात लेकर पहुंच गई प्रेमिका, प्रेमी और उसके परिवारीजनों को जैसे ही खबर लगी वे घर छोड़कर निकले भाग फिर.....?


उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में शादी के लिए आनाकानी करने पर प्रेमी के घर बारात लेकर एक सोमवार को प्रेमिका पहुंच गई। प्रेमी और उसके परिवारीजनों को जैसे ही खबर लगी वे घर छोड़कर भाग निकले। सूचना के बाद पहुंची बड़हलगंज कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।गोला थानाक्षेत्र के झरकटा गांव की युवती बड़हलगंज थानाक्षेत्र के नेवाईजपार गांव अपने प्रेमी के घर सोमवार को सुबह 10.30 बजे दो बोलेरो तथा कुछ दो पहिया से बारात लेकर पहुंची। इसकी भनक प्रेमी तथा उसकी मां को पहले ही लग गई। प्रेमी गांव छोड़कर फरार हो गया, जबकि मां गांव में ही किसी और के घर जाकर छिप गई।प्राथमिक विद्यालय पर जुटे बारातियों में से किसी ने डायल 112 को फोन कर पुलिस बुला ली।


पुलिस ने युवती तथा उसके पिता को कोतवाली पहुंच कर तहरीर देने की बात कही। प्रेमिका ने कहा कि शादी करूंगी तो उसी के साथ वरना जान दे दूंगी। प्रेमी का ननिहाल प्रेमिका के पड़ोस में है, वहां आते-जाते दोनों में प्रेम हो गया। दोनों देर-सवेर मौका देखकर मिलने लगे। एक बार गांव वालों ने दोनों को पकड़ भी लिया, बात गोला थाने तक जा पहुंची। फिर प्रेमी तथा उसकी मां ने शादी की हामी भरकर जान छुडा़ई।फिर प्रेमिका के परिजन प्रेमी के घर आकर शादी की तिथि निश्चित करना चाहें, तो प्रेमी ने कहा कि अभी मैं सऊदी जा रहा हूं, लौटकर आऊंगा तब शादी होगी। प्रेमिका का आरोप है कि प्रेमी ने मुझसे कहा कि कुछ पैसा कम पड़ रहा है, तुम अपना कनफूल तथा लॉकेट मुझे दे दो, लौटकर आऊंगा, तो इससे भी बड़ा बनवा दूंगा। पुलिस जांच कर रही है।


Post a Comment

0 Comments