त्योहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक,चौकी प्रभारी ने आये हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कही भी बिना अनुमति के नई परम्परा न अपनाये

त्योहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक,चौकी प्रभारी ने आये हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कही भी बिना अनुमति के नई परम्परा न अपनाये

जरवल(बहराईच)जरवल चौकी में बारावफात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। चौकी प्रभारी जरवल अफजल खान ने आये हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कही भी बिना अनुमति के नई परम्परा न अपनाये ।कोविड-19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा कही भी कोई भी कार्यक्रम सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ कर के न करे। थाना जरवल रोड एस आई संजय सिंह ने लोगो के को सम्बोधित करते हुये कहा कही भी कोई जुलुस नही निकलेगा ।


कही भी कोई कार्यक्रम सार्बजनिक स्थान पर नही होगा। 100 से अधिक लोग कही भी इकट्ठा होकर कोई मजलिस या तकरीर न करे कोविद -19 के नियमों का पालन कर सार्बजनिक स्थानों पर दो गज की दूरी बनाए रखे और अपने आप को और अपने समाज को इस महामारी से बचाये रखें । इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, सन्नी चौधरी ,कारी शकील अहमद,जफर मेहंदी ,सौरभ कसौधन ,इशु गुप्ता , कमाल अहमद ,मजीद मुल्ला ,हाजी उबैद अंसारी ,अजीमुद्दीन अज्जी सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ