आगामी त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हुई पीस कमेटी की बैठक 

आगामी त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हुई पीस कमेटी की बैठक 

श्रावस्ती। आगामी त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी टीके शिबु व पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में समस्त थाना क्षेत्रों से उपस्थित विभिन्न समुदायों के संभ्रान्त व्यक्तियों से वार्तालाप कर क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कस्बो में साफ-सफाई व चूना डालने को लेकर अवगत कराया गया। जिसे जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगो से शान्ति शौहार्द एवं भाई-चारे के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए त्यौहार मनाने व इबादत करने तथा क्षेत्र के लोगो को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरुक करने के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने बताया कि त्यौहार को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को पहले से ही निर्देश दिए गए हैं कि अपने अपने क्षेत्रों की जांच परख कर पुख्ता इन्तजाम करेंगें व त्यौहार वाले दिन सचेत रहकर कड़ी निगरानी के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखें। जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडें। बैठक में उपस्थित सभी कमेटी के सदस्यों को बताया गया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी प्रकार की कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने का प्रयास करता है तो उस पर विधिक कार्यवाही की जाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी संभ्रान्त व्यक्तियों को बताया गया कि आप के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो या किसी व्यक्ति विशेष द्वारा आराजकता/अफवाह फैलाने की कोशिश करे तो इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित थाना/चौकी या यूपी-112 पर दें। जिससे समय रहते उस पर वैधानिक कार्यवाही किया जा सके।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगनन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दूबे, समस्त उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा-इकौना-जमुनहा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधि0अभि0 जल निगम, समस्त थाना प्रभारी सहित दोनों समुदाय के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ