Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

विधुत मीटरो में मिल रही स्टोर रीडिंग में विभागीय अधिकारियो द्वारा नहीं की जाती बिलिंग ऐजन्सी के प्रतिनिधि पर कार्यवाही

सर्किल इंचार्ज के इशारे पर विधुत नगरी वितरण खण्ड एटा मे चल रहा है विधुत मीटर में स्टोर रीडिंग का खेल


विधुत मीटरो में मिल रही स्टोर रीडिंग में विभागीय अधिकारियो द्वारा नहीं की जाती बिलिंग ऐजन्सी के प्रतिनिधि पर कार्यवाही


एटा। विधुत नगरीय वितरण खण्ड एटा में कार्यरत बिलिंग ऐजन्सी फ्लू एण्ड ग्रिड के सर्किल इंचार्ज द्वारा मीटर रीडर से मीटर मे स्टोर रीडिंग का कार्य जोरो पर कराया जा रहा है जो आये दिन विभागीय विधुत चैकिंग टीम द्वारा व रिप्लेसमेंट मीटर में पकड़ी जा रही है किन्तु विभागीय अधिकारीयो द्वारा आज तक बिलिंग ऐजन्सी के किसी भी प्रतिनिधि व मीटर रीडर के खिलाफ कोई भी कार्यवाही अमल में नही लायी गई है और न ही विभाग को पहुचाई जा रही राजस्व छति की बिलिंग ऐजन्सी से भरपाई की गई जो भी स्टोर रीडिंग पकड़ी जाती है


उसका सारा भार उपभोक्ता पर डाल दिया जाता है एक साथ आये अत्यधिक बिल के कारण उपभोक्ता विधुत विभाग के चक्कर लगआता रहता है और अन्त में हार कर उपभोक्ता को ही भरना पडता है।


Post a Comment

0 Comments