Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

60 प्रतिशत आबादी को नहीं मिला राशन, गोदाम से चावल न आने पर 75 में 33 दुकानों को ही मिल सका कोटा


ब्यूरो कार्यालय (सरसौल)।:कानपुर के सरसौल ब्लाक के अंतर्गत आने वाली 75 में 33 दुकानों से ही अभी राशन का वितरण किया जा रहा है। जबकि 60 प्रतिशत की आबादी को अभी करीब एक सप्ताह तक राशन से वंचित रहना पड़ेगा। इसके पीछे की वजह फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) गोदाम से चावल का न आ पाना बताया जा रहा है। चावल की रेक आने के बाद कोटेदारों को उनका कोटा दिया जा सकेगा।


सरसौल ब्लाक के अंतर्गत आने वाली कोटे की दुकान महाराजपुर, सलेमपुर, नर्वल, सरसौल, हाथीपुर, भुखनाही और सवाइजपुर में राशन का वितरण किया जा रहा है। लेकिन दूसरी तरफ बड़ा गांव, अमौली, कमालपुर, रहनस, उमरना समेत अन्य गांवों के लोग अभी राशन से वंचित हैं। ब्लाक के सप्लाई इंस्पेक्टर अनुज कुमार का कहना है कि एफसीआई गोदाम से अभी चावल की रेक नहीं आ पाई है। जिस कारण से 42 दुकानों को कोटा जारी नहीं हो सका है। सुभौली हॉट केन्द्र की विपणन अधिकारी सुषमा द्विवेदी ने बताया कि शनिवार तक चावल की रेक आने की उम्मीद है। जिसके बाद कोटेदारों को कोटा उपलब्ध हो सकेगा। जिस कारण से अभी कई ग्रामीणों को राशन का इंतजार करने को मजबूर होना पड़ेगा।


Post a Comment

0 Comments