अधिक पुरुषों की नसबंदी कराने पर जोर, स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए तैयार किया यह प्लान

अधिक पुरुषों की नसबंदी कराने पर जोर, स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए तैयार किया यह प्लान


आशाएं देगी घरों पर दस्तक, पुरुष नसबंदी पर रहेगा जोर


स्वास्थ्य विभाग ने 21 से चार दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलाने की तैयारी शुरू की


अधिक पुरुषों की नसबंदी कराने पर जोर, स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के लिए तैयार किया प्लान


कासगंज :एक बार फिर से आशा कार्यकर्ता अपने कार्यस्थल के हर लक्ष्य दंपत्ति के घर पर दस्तक देने जा रही हैं। आशा दंपति को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ ही पुरुषों नसबंदी के लिए जागरूक करेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चलाने का निर्णय लिया। कोशिश है कि अधिक पुरुषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक कर नसबंदी कराई जाए।


परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी, जीवन में लाए स्वाथ्य और खुशहाली थीम पर जनसंख्या पखवाड़ा का शुभारंभ होगा। कोविड-19 महामारी में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए पुरुषों को जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन के कार्यक्रम को गति प्रदान करना है। पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अवसर पर जनसाधारण को संवेदीकृत किए जाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। सीएमओ डा.प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि आशा कार्यकर्ता अपने कार्यस्थल के हर लक्ष्य दंपति के घर गृह भ्रमण के दौरान उन्हें परिवार नियोजन के लाभ बताते हुए कोई न कोई साधन लेने के लिए प्रेरित करेंगी। कार्यक्रम में यूपीटीएसयू और पीएसआई भी सहयोग करेगी।


दो चरणों में चलेगा अभियान


फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तौमर ने बताया पुरुष नसबंदी पखवाड़ा दो चरणों में चलेगा। 21 से 27 नवम्बर के मध्य दंपत्ति संपर्क चरण और 28 से चार दिसम्बर के बीच सेवा प्रदायगी चरण का आयोजन होगा। दोनों चरणों में आशा कार्यकत्रियां अहम भूमिका निभाएगी।


वर्तमान में पुरुष नसबंदी बेहद जरूरी


-परिवार नियोजन कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा.कुलदीप ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 चल रहा है। ऐसे में गुणवत्तापरक प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच जनसमुदाय तक बना रहना जरूरी है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए पुरुष नसबंदी अधिक जरूरी है। महिला नसबंदी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक सुरक्षित और सरल है। इसके लिए न्यूनतम संसाधनों, बुनियादी ढ़ांचे और फालोअप देख भाल की जरूरत होती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ