जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के दिये यह निर्देष

जिलाधिकारी ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के दिये यह निर्देष


कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने आज सुबह मामों स्थित संयुक्त जिला कोविड चिकित्सालय का मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ औचक निरीक्षण किया। परिसर की साफ सफाई, मरीजों के समुचित उपचार, खानपान, षुद्ध पेयजल आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवष्यक पंूछताछ की। सभी व्यवस्थायें संतोषजनक मिलीं । 


मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव को निर्देष दिये कि पाॅजीटिव मरीजों की काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ायी जाये। कोरोना टेस्टिंग और कोविड-19 से सम्बन्धित कार्यों के पोर्टल पर फीडिंग कार्य में तेजी लायें। कोविड मरीजों से सम्बन्धित समस्त सूचनायें हर समय अद्यतन रखी जायें और उनकी तत्काल फीडिंग करायें। समस्त पाॅजेटिव मरीजों के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखें। मरीजों की चिकित्सा और खानपान व्यवस्था को प्रतिदिन चैक किया जाये।


जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वार्डों की व्यवस्थाओं को परखा। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से फोन के माध्यम से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सभी मरीज व्यवस्थाओं से संतुष्ट मिले। इसके अतिरिक्त उन्होेंने होम आइसोलेट मरीजों से भी बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा समय पर दवायें लेते रहने के लिये सचेत करते हुये कहा यदि होम आइसोलेषन नियमों का पालन नहीं किया तो अस्पताल मंे भर्ती करा दिया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ