Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

अंतर्जनपदीय कछुआ तस्कर गिरोह के पाँच सदस्य एक करोड़ कीमत के कछुओं संग गिरफ्तार


इटावा । अपराध, अपराधियों एवं प्रतिबन्धित वस्तुओं के तस्कारी की रोकथाम के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई पुलिस द्वारा आज अन्तर्जनपदीय कछुआ तस्करी गिरोह के 05 सदस्यों को 2583 कछुए, 30 किग्रा कछुआ कैल्पी, 01 ट्रक, 01 ओमनी वेन (अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड रूपये) एवं अवैध असलाहसें सहित गिरफ्तार किया गया । जानकारी के अनुसार दिनांक 27/28.11.2020 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा अपराध एवं अपराधियों गतिविधियों की रोकथाम तथा तथा प्रतिबन्धित वस्तुओं की तस्कारी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा क्षेत्र में निकलकर सम्पूर्ण जनपद में सघनता से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान थाना सैफई पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात बदमाश करहल की ओर से एक ट्रक में भारी संख्या में अवैध कछुओं को लोड करके जसवन्तनगर की ओर जाएगें। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए करहल से जसवन्तनगर की ओर जाने वाले रास्ते ‘‘दुमीला बाॅर्डर‘‘ पर सघनता से चेकिंग प्रारम्भ की गयी जिसमें करहल की ओर से आने वाले सभी वाहनों को सघनता से चेक किया जा रहा था। इसी दौरान देर रात्रि पुलिस टीम को करहल की ओर से एक ट्रक तथा मारूति वेन एक साथ आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया। जिसपर ट्रक चालक द्वारा ट्रक रोक लिया गया तथा उतकर भागने लगा जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके ट्रक से 01 तथा मारूति वेन से 04 लोगों को पकडा गया तथा ट्रक चालक रात्रि के अधेरें में भागने में सफल रहा। पकडे गये ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक से भारी मात्रा में कछुएं तथा कछुएं की कैल्पी बरामद हुई तथा पकडे गये अभियुक्तों की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलाह तथा अवैध चाकू भी बरामद हुए।


पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से की गयी पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग समायन पक्षी बिहार मैनपुरी व अन्य जगहों से कछुए पकडने का कार्य करते है तथा पकडने के बाद डिमाण्ड के अनुसार विभिन्न स्थानों पर कछुओं की तस्करी का काम करते है तथा आज भी हम लोग इस ट्रक में कछुएं लौड करके जनपद बरेली की ओर जा रहे थे। अभियुक्तों द्वारा किये गये कृत्य तथा उनके कब्जे से बरामद हुए कछुएं एवं अवैध असलहों के सम्बन्ध में थाना सैफई पर निम्न अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। 


गिरफ्तार तस्करों से बरामदगी में 2581 इंडियन फ्लैप शैल टर्टल (लिसमस पंकटाटा ) सुंदरी प्रजाति के जिन्दा व 2 कछुए मृत एवं 30 किग्रा कछुआ कैल्पी ,01 ट्रक यूपी संख्या 78 डीटी 0779 सहित 01 ओमनी वैन नम्बर यूपी 80 ईएम 6405 व 01 अवैध तमंचा भी बरामद किया गया । उक्त प्रकरण में कप्तान सिंह पुत्र रामभरोसे कंजर नि0 कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी 


,सुरेश चन्द्र पुत्र गयादीन कंजर नि0 गिहार कालोनी थाना कोतवाली, कालीचरण पुत्र कल्लू कंजर नि0 गिहार कालोनी थाना कोतवाली, सुमित कुमार पुत्र बलवीर नि0 महादेवा थाना कुरावली मैनपुरी ,जगदीश पुत्र बंशीलाल कंजर नि0 कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी गिरफ्तार किए गये । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सतीश चन्द्र यादव थानाध्यक्ष सैफई मय पुलिस टीम मौजूद रहे । वहीं एसएसपी आकाश तोमर ने एक करोड़ मूल्य के कछुओं सहित 5 तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को 25000₹ रुपये के इनाम देने की घोषणा की है । विदित हो कि,सैफई पुलिस ने वन विभाग के सहयोग से 2581 कछुओ को तस्करों से बरामद किया है।


Post a Comment

0 Comments