अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यो को चोरी की 09 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
दिनाकं 02/03.11.2020 की रात्रि को थाना भरथना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 03 अलग- अलग चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार 03 युवक उमडसेडा पुल की तरफ से आ रहे है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बाहरपुरा पुल पर पहुच कर सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद 03 मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने के प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पीछे मुडकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर 03 अभियुक्तों को उमरसेडा जाने वाली सडक पर आश्रम के सामने से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 चाकू बरामद हुया पलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से मोटरसाइकिलों के जरुरी प्रपत्र मांगने पर अभियक्तत प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे । जिसके संबंध मे पुलिस टीम द्वारा कडाई पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा विभिन्न जनपदो से मोटरसाइकिल चोरी करते है तथा जिनकी नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों पर बेच देते है तथा इनमें से 02 मोटरसाइकिल थाना भरथना क्षेत्र से चोरी की गयी है जिसके संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0सं0 578/20 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 580/20 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उमरसेडा नहर पुल के पास बने खण्डर से 06 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. दुरबीन पुत्र हरनाम निवासी ग्राम डाडी थाना भरथना जनपद इटावा
2. संजीव पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्रम सुल्तानपुर थाना एवरा कटरा जनपद आरैया
3. चन्दन पुत्र शिवराम सिंह निवासी ग्राम नियातपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज
बरामदगी-
1. 02 मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे 180 सीसी
2. 03 मोटरसाइकिल बजाज पल्सर
3. 01 मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट
4. 02 मोटरसाइकिल स्पलैन्डर
5. 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो
6. 02 अवैध तंमचा व 05 जिंदा कारतूस 315 बोर
7. 01 अवैध चाकू
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 500/20 धारा 379 भादवि
2. मु0अ0सं0 578/20 धारा 379 भादवि
3. मु0अ0सं0 580/20 धारा 379 भादवि
4. मु0अ0सं0 582/20 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि
5. मु0अ0सं0 583/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
6. मु0अ0सं0 584/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
7. मु0अ0सं0 585/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
पुलिस टीम-
अनिल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना , उ0नि0 श्री इमरान फरीद , उ0नि0 दिनेश कुमार ,उ0नि0 अरविन्द यादव, उ0नि0 श्रीकृष्ण , का0 मंयक शर्मा, का0 विनोद कुमार , का0 अमित कुमार ,का0 अश्वनी कुमार ।
0 टिप्पणियाँ