इटावा । ग्राम पंचायत बरालोक पुर में गड़बड़ी कर एक अपात्र को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने की शिकायत पर हुई जांच के बाद दोषी पाए गए ग्राम विकास अधिकारी विशाल श्रीवास्तव के वेतन से जिलाधिकारी के आदेश पर अपात्र को आवंटित की गई धनराशि 120000 रुपये बसूलने के मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दे दिये। अब 20 हज़ार रुपये प्रतिमाह की 6 मासिक किस्तों में की जायेगी वसूली।
इसके साथ ही एक साल तक वेतन वृद्धि रोकने के भी आदेश दिये। विदित हो कि,वित्तीय वर्ष 2017- 2018 में कागजों में हेर फेर कर अपात्र को आवंटित किया गया था प्रधानमंत्री आवास। मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने बड़ी ही सख्ती से कहा है कि, सरकारी योजनाओ में किसी भी प्रकार की अनियमितता बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ