बीजेपी की आगरा खंंड की स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारी बैठक सम्पन्न

बीजेपी की आगरा खंंड की स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारी बैठक सम्पन्न


इटावा । भारतीय जनता पार्टी, इटावा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे की अध्यक्षता में आगरा खंंड की स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव के अंतर्गत जनपद इटावा की तैयारी बैठक भाजपा पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह चौहान क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र ,विशिष्ट अतिथि सत्यपाल सिंह संयोजक आगरा खंड स्नातक चुनाव


अध्यक्षता अजय प्रताप सिंह धाकरे जिलाध्यक्ष इटावा उपस्थित रहे । मंच संचालन शिवाकांत चौधरी जिला महामंत्री भाजपा इटावा ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि, भाजपा की हमेशा से एक ही रणनीति रही है उसने जो भी चुनाव आज तक लड़ा है उसे हर हाल में जीता ही है । भाजपा संगठन पहली बार एमएलसी चुनाव लड़ रहा है जिसकी तैयारी लगभग डेढ़ साल से युद्धस्तर पर जारी भी है । सभी कार्यकर्ता पूरी लगन एवं मेहनत से एमएलसी चुनाव की तैयारी में जुट जाए एवं पार्टी के स्नातक प्रत्यासी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह चौहान एवं शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी डॉ दिनेश वशिष्ठ जी को भारी मतों से विजयी भी बनाए । बैठक में आगामी एमएलसी चुनाव के मद्देनजर चल रही तैयारियों की समीक्षा भी की गई एवं आगामी चुनावी रणनीति तैयार की गयी एवं चुनाव में लगें कार्यकर्ताओं के दायित्व भी निर्धारित किए गए । स्नातक एमएलसी चुनाव के जिला सयोंजक शिवाकांत चौधरी शिक्षक एमएलसी चुनाव के जिला संयोजक राम कुमार चौधरी बनाए गए है ।


अपने उद्बोधन में अजय धाकरे ने बैठक में शामिल समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष को पूर्णतया आस्वस्त किया कि जनपद इटावा से एमएलसी के दोनों प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होकर आएंगे । बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा इटावा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया, शिवमहेश दुबे, गोपाल मोहन शर्मा,रामकुमार चौधरी, डॉ रमाकांत शर्मा, शिवप्रसाद यादव,जिला पदाधिकारी, पूर्व जिलापदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष, शिक्षक/स्नातक चुनावों के समस्त पोलिंग सेंटर प्रमुख उपस्थित रहे ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ