Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Bharat-Nepal:सरहद के एक ओर युवक व दूसरी ओर उसकी प्रेमिका एक-दूसरे से मिलने के लिए बिलखते रहे,फिर जानिए आगे क्या हुआ....? 


भारत-नेपाल (Bharat-Nepal ) सीमा के सोनौलीय भावुक हो गए, जब सरहद(Sarhad) के एक ओर युवक(yuwac) व दूसरी ओर उसकी प्रेमिका एक-दूसरे से मिलने के लिए बिलखते रहे। युवक दिल्ली से आया था, जबकि युवती नेपाल की रहने वाली है। दोनों एक-दूसरे से मिले, तभी पुलिस पहुंच गई। पूछताछ के बाद युवती को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया और युवक को समझा-बुझाकर वापस दिल्ली रवाना कर दिया गया। गुरुवार को दिल्ली निवासी 24 साल का संदीप दिल्ली की ही रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने सोनौली सीमा तक पहुंच गया। संदीप के अनुसार दिल्ली की ही रहने वाली उसकी प्रेमिका अपने रिश्ते में चाचा के यहां नेपाल आई थी।


इसी बीच कोरोना के कारण सीमा सील हुई और वह अपने चाचा के यहां ही रह गई। उसी से मिलने वह सरहद पर पहुंचा।दोनों नो मेंस लैंड पर पहुंचे और बातचीत कर ही रहे थे कि सरहद पर मौजूद ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सदस्यों ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों दिल्ली में एक साथ ही पढ़ते हैं। युवती संदीप के साथ दिल्ली जाना चाहती थी। मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद दोनों एक-दूसरे के लिए रोने लगे, जिससे असहज स्थिति पैदा हो गई।


Post a Comment

0 Comments