धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मोत्सव, विभिन्न प्रकार की झांकिया रही आकर्षण का केंद्र

धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का जन्मोत्सव, विभिन्न प्रकार की झांकिया रही आकर्षण का केंद्र


राजी चौराहा-बहराइच| बौंडी कस्बे में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू जन्मोत्सव मनाया गया। बाबा के दरबार में भक्तों ने पूजन कर ज्योति प्रचंड की। मंडल द्वारा बाबा का गुणगान किया। भजन गायकों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत किया। जन्मोत्सव में बरसाने की होली, राधा-कृष्ण नृत्य, हनुमान नृत्य, पार्वती-शिव नृत्य, देशभक्ति झांकी आकर्षण का केंद्र रही।


जन्मोत्सव में आयोजित भंडारे में सैकड़ों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान कुलदीप पांडेय, मदन शर्मा, मिथलेश शर्मा, उत्तम पांडेय, सुधीर सिंह, रमाकांत गौड़, विशाल तिवारी, शिवाजी सिंह, राजकुमार मिश्र, वरुण शुक्ला, अशोक तिवारी, पशुपतिनाथ त्रिवेदी, बलराम सिंह,बृजेश शर्मा, राजाबाबू पांडेय, शोभित पांडेय, प्रवीण मिश्रा, राज जायसवाल, जय प्रकाश शर्मा, मुकुल पांडेय, संदीप पांडेय, हर्षवर्धन पांडेय, केसरीनंदन गौड़, जागेश्वर शुक्ल, ललन शर्मा, रामकमल पांडेय, राम संवारे पांडेय, हरगेन्द्र पांडेय, सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ