एक दिन की थानेदार बनी 11वीं की छात्रा प्रिया मिश्रा, थानेदार बनी छात्रा ने तमाम शिकायतों का निस्तारण भी किया

एक दिन की थानेदार बनी 11वीं की छात्रा प्रिया मिश्रा, थानेदार बनी छात्रा ने तमाम शिकायतों का निस्तारण भी किया


ब्यूरो कार्यालय (सरसौल):विश्व बाल दिवस के मौके पर कानपुर की महाराजपुर पुलिस ने अनोखी पुलिसिंग की मिशाल पेश करते हुए 11वीं की छात्रा प्रिया मिश्रा को एक दिन का थानेदार बनाया। थानेदार बनी छात्रा प्रिया मिश्रा ने थानेदार की कुर्सी पर बैठकर तमाम फरियादियों की समस्याओं को भी सुना। कई मामलों में त्वरित निस्तारण भी किया। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसिंग की बाबत भी जानकारी ली।


महाराजपुर पुलिस के मुताबिक प्रिया मिश्रा करबिगवां गांव की निवासिनी हैं। अहिरवां स्थित पंडित डीपी मिश्रा मेमोरियल कॉलेज में प्रिया 11वीं की स्टूडेंट्स हैं। शुक्रवार को उन्हें महाराजपुर थाने का थानेदार बनाया गया। एक दिन के लिए थानेदार बनीं प्रिया खुशी से फूली नहीं समाई।


थानेदार की कुर्सी पर बैठकर प्रिया ने मुंह पर मॉस्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल भी रखा। उन्होंने मौके पर मौजूद थाने के स्टाफ से अभिलेखों के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान तमाम फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। रामलीला कराने के लिए परमीशन लेने आए राजू सिंह से प्रिया ने काफी देर तक पूछताछ कर उनसे तमाम जानकारी ली। इसके बाद परमीशन की संस्तुति की। इस मौके पर हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश दिवेदी, रामराज, राम अवतार, मेगा वशिष्ठ और रीता आदि लोग मौजूद रहे।


प्रिया मिश्रा बीजेपी नेता विनय मिश्रा की सुपुत्री हैं। विनय मिश्रा बीजेपी किसान जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वह बीजेपी (दक्षिण) जिला के मंत्री हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ