Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत की कार्यवाही में 24 शोहदे पकड़े 


 जनपद सिद्धार्थनगर में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम और जनपद के सभी थानो पर गठित टीमों द्वारा आज जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ वाले इलाके और पार्क आदि स्थानों पर पाए गए 24 मनचलों एवं शोहदों पर कार्यवाही की गयी ।


         माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार द्वारा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के सम्बन्ध मे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी आदेश के दूसरे चरण में  राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 05.11.2020 को प्रभारी एण्टी रोमियो महिला उ0नि0 श्रीमती संध्या रानी तिवारी तथा समस्त थानो की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास तथा मुख्य सड़को, चौराहों आदि पर चेकिंग की गयी। इस दौरान 24 शोहदे पकड़े गये । शोहदो द्वारा माफी मांगने पर भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देने के बाद छोड़ा गया l


 जनपद के विभिन्न कस्बों और गांवो तथा विद्यालयो मे जागरूकता अभियान चलाया गया | जिसके अंतर्गत आज एन्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा बाल शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज तेतरी बाज़ार में छात्राओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बालिकाओं को मिशन शक्ती अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा के संबंध में सतर्क और जागरूक किया गया तथा जनपद में सभी थानो पर गठित टीमों द्वारा विभिन्न संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन में मिशन शक्ति के तहत आपस में एक दूसरे से वार्तालाप किया गया और नारी सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे सेवाएं जैसे 1090 वीमेन पॉवर हेल्पलाईन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा के सम्बन्ध जानकारी दी गयी ।


 


एण्टी रोमियों टीम का विवरण-


01- महिला उ0नि0 श्रीमती संध्यारानी तिवारी प्रभारी एण्टी रोमियो जनपद सिद्धार्थनगर ।


02- आरक्षी रामविलास एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


03- आरक्षी राकेश कुमार यादव एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


04-महिला आरक्षी अमिता पटेल एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।


05- महिला आरक्षी रीनू एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर |


06- विभिन्न थानो पर गठित एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर |


Post a Comment

0 Comments