Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

युवा समाजसेवी ने अपने जन्मदिवस पर अनाथ बच्ची को लिया आजीवन शिक्षा के लिए गोद


पाकबड़ा : सामाजिक संस्था अन्जू वेलफेयर सोसायटी द्वारा समय-समय पर समाजहित के लिए अनेकों कार्य किए जाते रहे हैंI संस्था द्वारा लॉकडाउन मे भी चालीस बच्चों की अलग-अलग स्कूलो मे एक वर्ष की शिक्षा का बीड़ा उठाया गया थाI शुक्रवार को संस्था के अध्यक्ष प्रेम सागर का जन्मदिन संस्था के कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गयाI इस बीच प्रेम सागर ने एक अनाथ बच्ची को आजीवन शिक्षा के लिए गोद लियाI बच्ची जब तक पढ़ना चाहेगी तब तक उसकी स्कूल की यूनिफार्म, फीस, एव कोर्स की व्यवस्था सोसायटी द्वारा की जाएगीI


मौजूदा समय में संस्था द्वारा नगर पंचायत पाकबड़ा के हाशमपुर गोपाल मे प्रतिदिन चार घंटा बच्चों को अलग-अलग बैच लगाकर निशुल्क ट्यूशन पढ़ाया जाता हैI इसी बीच बच्ची खुशी ट्यूशन पढ़ने के लिए आईI संस्था के अध्यक्ष प्रेम सागर द्वारा बच्ची का परिचय करने पर पता लगा कि संभल जनपद के रचैटा की रहने वाली खुशी जिसके माता-पिता एवं भाई नहीं है और वह इस समय अपनी बुआ के घर हाशमपुर रह रही हैI प्रेम सागर ने बच्ची की परवरिश के लिए बच्ची के फूफा से बात की लेकिन बच्ची के फूफा ने बच्ची को देने से मना कर दिया तब संस्था के अध्यक्ष प्रेम सागर ने बच्ची को आजीवन शिक्षा के लिए गोद लिया। 


Post a Comment

0 Comments