हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, दर्जन भर घायल

हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, दर्जन भर घायल


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर): महाराजपुर हाइवे में सोमवार की दोपहर को एक बस अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। जिससे बस में सवार एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा।महाराजपुर एसओ राघवेन्द्र सिंह के अनुसार रामादेवी से सिकठियापुरवा जाने वाली डग्गामार बस सोमवार की दोपहर को महाराजपुर हाइवे के मीरा जी पेट्रोल पंप के पहुंची तो तेज रफ्तार में होने के चलते अनियन्त्रित हो गई। जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। 


बस में सवार सचेंडी निवासी संतोष, मवैया गांव निवासी प्रीतम, लोधनपुरवा चकेरी निवासी राजेश, मसवानपुर कल्याणपुर निवासी प्रेमा, गोंडा निवासी भूमिका, गोंडा निवासी अभय, अपीकपुर गांव निवासी रिचा द्विवेदी, महोली गांव निवासी राहुल सिंह, महोली निवासी रवि पांडेय, मसवानपुर निवासी बृजलाल, पूजा, बीना गांव निवासी किशनलाल, मंगला बिहार चकेरी निवासी साधना पांडेय और पायल पाण्डेय घायल हो गये। 


घटना के बाद बस चालक व कंडक्टर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के निजी अस्पताल व सीएचसी में उपचार के लिए भेजा। महाराजपुर एसओ ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ