Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

हर्षोल्लास से मनाया गया भैया दूज का पर्व, भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर बहनों ने की लंबी उम्र की कामना


श्रावस्ती। जिले में भैया दूज का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर मंगल तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर मंगलकामना की। भाई दूज को लेकर सोमवार सुबह से ही जिले भर में तैयारियां शुरू हो गईं थी। जिन लोगों की बहनें घर पर थीं, उन्होंने स्नान ध्यान करने के बाद घरों में सुंदर चौक तैयार किया। बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाया। बहनों ने गरी का गोला और मिठाई भी भेंट की। इसके बदले भाइयों ने बहनों के लिए मंगलकामनाएं करते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। जिन भाइयों की बहनें अपनी ससुराल में थी, तो उन भाइयों ने अपनी बहनों की ससुराल जाकर भैया दूज के अवसर पर बहनों का आशीर्वाद लिया। भाई दूज पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी हुई जिले में ज्यादातर सिंथेटिक मिठाईयों की भारमर रही। इस अवसर पर जिले भर में एक करोड़ रुपए से अधिक की मिठाइयों की बिक्री का अनुमान लगाया जा रहा है। मिठाइयों की दुकान पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ रही। बहनों ने भाइयों की मंगलकामना के साथ उन्हें मिठाइयां भी भेंट की।


Post a Comment

0 Comments