जिलाधिकारी एंव मुख्य विकास अधिकारी ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

जिलाधिकारी एंव मुख्य विकास अधिकारी ने मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित


एटा। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा छात्र प्रोत्साहन समिति के तत्वधान में शहर के शुक्ला गार्डन में बाल्मीकि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं मुख्य विकास अधिकारी मदन वर्मा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मेधावी छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई किया।


स दौरान आगंतुक अतिथियों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। डीएम, सीडीओ द्वारा इस दौरान हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सीमा, बंदना, करिश्मा, निशा, अनामिका, उदय सहित दर्जनों की संख्या में मेधावियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


डीएम ने कहा कि लड़का लड़की में कोई भेद न करें। विकास की सबसे बड़ी पूंजी शिक्षा ही है, शिक्षा के बिना अच्छे भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए सभी अभिभावक अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाये, बालिका शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।


उन्होंने अंत में सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को अच्छे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सीडीओ मदन वर्मा ने कहा कि आज के युग में शिक्षा बहुत जरूरी है, इसलिए सभी के द्वारा शिक्षा को अनिवार्य रूप से ध्यान दिया जाए। तन्मयता से पढ़कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और अपने परिवार का नाम रोशन करें।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वीरू कुमार वाल्मीकि, महामंत्री संजीव कुमार सैली, कोषाध्यक्ष अमर बाबू वाल्मीकि, रामबाबू विद्यार्थी, सोनू मधुर आदि अन्य गणमान्य नागरिक, मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ