कुशीनगर/खड्डा :गंडक नहर की दक्षिणी पटरी में रिसाव से कटी,ग्रामिणो में दहशत का माहौल, आवागमन बाधित 

कुशीनगर/खड्डा :गंडक नहर की दक्षिणी पटरी में रिसाव से कटी,ग्रामिणो में दहशत का माहौल, आवागमन बाधित 


जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा अन्तर्गत ग्राम सभा के बुढ़वा जंगल टोला के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी से संचालित कुशीनगर के मदनपुर व महराजगंज जिले के झुलनीपुर मार्ग पर स्थित किमी 35.100 के समीप रविवार को दक्षिणी पटरी में रिसाव शुरू हुआ। इस पर किसी की नजर नहीं पड़ने के चलते सुबह 5:बजे के बाद एकाएक नहर की पटरी नेपाल से गैनही ड्रेन से बहकर आने वाले पानी के दबाव से टूट गई। संयोग अच्छा रहा कि पटरी टूटने के दौरान नहर में पानी कम था। 11 हजार क्यूसेक तक पानी बहने वाली नहर में मात्र एक हजार क्यूसेक पानी रहा। विभागीय जानकारों के मुताबिक नहर के समानांतर नेपाल से आने वाली गैनही ड्रेन में पानी का स्तर ऊंचा था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ