मानव कल्याण में तत्पर वाईटलाइज़र अपने टीम के साथ लोगो को किया जागरूक

मानव कल्याण में तत्पर वाईटलाइज़र अपने टीम के साथ लोगो को किया जागरूक


तू मानव है मानवता दिखा परोपकार कर, स्वय के वास्ते तो पशु भी जिया करते है, किसी कवि के इन पंक्तियों को पूरी तरह आत्मसात कर रहे वाईटलाइज़र फार्मेसी के फाउंडर डॉ हरिकेश कुशवाहा और उनकी टीम, जिन्होंने कोरोना काल में गरीब और असहाय की सेवा करने में लगातार जुटे रहे।  


प्रधान मंत्री के नेतृत्व में चलाये जा रहे मेक इन इंडिया पर जोर देते हुए। एक अभियान के तहत लोगो को जागरूक कर चीन के समानो का बहिष्कार किया।  


 


बताते चले दीवाली के अवसर पर लोगो के साथ वाईटलाइज़र ने एक अपनी जागरूकता अभियान में चलाया "मानवता एव प्रकृतिको कैसे बचाएं" इसके तहत अपनी प्रकृति को एक नया सबेरा देने के अग्रसर किया। साथ ही लोग आजकल इंसानियत को किस कदर भूलते जा रहे हैं इसकी कोई सीमा तक नहीं रह गई, इसको लेकर वाईटलाइज़र अपनी इस पहल में लोगो को जागरूक किया,


जिसकी नेतृत्व कर रहे, वाईटलाइज़र के फाउंडर डॉ.हरिकेश कुशवाहा ने बताया कि आज के दौर में सबसे ज्यादा समस्या पैदा हो रही हैं तो इन सबका जिम्मेदार हम और आप सब हैं, डा.हरिकेश कुशवाहा ने कहा कि मेरे साथ जो विद्यार्थी जुड़े हैं वो अपना लक्ष्य सेट करें, हमारी टीम आपको सफल बनाने पूरा सहयोग करेगी, फिर उन्होंने Corona काल में चल रही समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि क्या जितनी भी ecommere कंपनी क्या वह इस समय में आपको सहायता करने आयी नहीं न अगर काम में आए तो वह हमरे आस- पास के व्यसायी ही तो थे। हमे उनके साथ खड़े रहना चाहिए ना कि इन बड़ी कम्पनी के साथ। 


साथ ही ये अपनी उद्देश्य बताते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है लोगो को मदद करना, उनके जीवन में खुशियां लाना, उनको सफल होने में सहायता करना, हैं 


अगर आप इस धरती पर पैदा हुए है तो आपका क्या कर्तव्य होना चाहिए हमारे प्रकृति के लिए, इस तरह वाईटलाइज़र ने अपनी दीवाली को मनाया, लोग को जागरूक किया,


जिसमे अमर हिन्दुस्थानी राजन कुशवाहा दीपक कुशवाहा अभय रंजन मिश्रा राजन यादव छोटेलाल कुशवाहा ब्यास गोंड डा पंकज इत्यदि मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ