नीतीश सरकार का होगा 'गठन', मंत्रिमंडल के लिए यह नाम फाइनल

नीतीश सरकार का होगा 'गठन', मंत्रिमंडल के लिए यह नाम फाइनल


एनडीए द्वारा बिहार फतह के बाद अब सरकार गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल गठन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार दिवाली और छठ के बीच मुख्यमंत्री पद का शपथ ले सकते हैं. वहीं नये मंत्रिमंडल में कौन-कौन होंगे? इसपर भी एनडीए के सभी दलों के बीच मंथन जारी है. बताया जा रहा है कि सुशील मोदी के बदले बीजेपी की ओर से कामेश्वर चौपाल को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू के कुछ चेहरे लगभग तय मानें जा रहे हैं, जिसमेंं श्रवण कुमार संजय झा , नंद किशोर यादव , प्रेम कुमार , मंगल पांडेय , बीमा भारती , विजेंदर प्रसाद यादव है. बताया जा रहा है कि नई सरकार में सीएम के साथ ये सभी मंत्री बन सकते हैं.


मांझी कोटे से उनका पुत्री हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल 


 सूत्रों के मुताबिक जीतन राम मांझी के हम पार्टी कोटे में भी एक सीट जा सकती है. बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार में मंत्री मांझी के बेटे संतोष को बनाया जा सकता है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पहले ही मंत्री पद को लेकर अपना बयान स्पष्ट कर चुके हैं.इससे पहले, राजधानी पटना में शुक्रवार को हुई NDA की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया की आज फैसला किया गया है कि 15 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे सभी घटक दलों की बैठक होगी, उसी में आगे का निर्णय लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक रविवार के दिन में 12.30 बजे से कैबिनेट की बैठक


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ