रामनगर बाराबंकी :नगर पंचायत रामनगर के परिसर में आध्यात्मिक सत्संग के चतुर्थ दिवस पर श्री कृष्ण चरित मानस के रचयिता मुख्य वक्ता महेंद्र योगी का रामनगर पीजी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ राम कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत, अभिनंदन, किया। सत्संग पंडाल में उपस्थित सत्संग प्रेमियों ने करतल ध्वनि से मुख्य वक्ता योगी जी का जोरदार स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ महेंद्र योगी ने आध्यात्मिक सत्संग समारोह में आए हुए सत्संग प्रेमियों से कहा कि राजा वही है जो प्रजा को पुत्र की तरह माने। आज मनुष्य अहंकार में डूबा हुआ है।
अपनो के लिए यदि व्यक्ति कुछ करता हैं तो उसे अहंकार नहीं मानता। दूसरो के लिए कुछ करता हैं तो उसे अहंकार बस हर जगह कहता फिरता है। अपने पुत्र, पुत्री ,पत्नी के लिए व्यक्ति में त्याग रहता है लेकिन पराया है तो उस पर अपना अधिकार बनाना चाहता। इसके अलावा संत तुलसीदास, कबीर, रामानंद, बाबा जगजीवन दास, नाभादास, दूलन दास, नान्हू दास के जीवन से जुड़े दृष्टांतो को सुनकर श्रोता भावुक हो उठे। आध्यात्मिक सत्संग समारोह में चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी वरिष्ठ शिक्षक श्याम मनोहर गुप्ता,डॉ संजय तिवारी, देवता ओझा, लल्लन तिवारी, लल्लू तिवारी, बांके बिहारी तिवारी, रविकांत पांडे, मंगल गुप्ता ,आसाराम सोनी, अशोक तिवारी, शिक्षक अनंतराम यादव, देवी प्रसाद मिश्र,डॉ चांदसी, अतुल त्रिपाठी, , मोहन शुक्ला, संजीव गुप्ता, शिवनंदन मिश्रा ,श्री केशन शर्मा, राजेश शुक्ला, शिव शंकर, जग प्रसाद, नीरज मिश्रा, के अतिरिक्त काफी संख्या में सत्संग प्रेमी माताएं बहने एवं क्षेत्र के काफी संख्या में संभ्रांत सत्संग प्रेमी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ