नव वधू ने कोविड से सुरक्षा का रखा पूरा ख्याल,अपनी शादी में जयमाल के समय ही दूल्हे को मास्क लगाने व अपने हाथों को सेनेटाइज करने की दी नसीहत

नव वधू ने कोविड से सुरक्षा का रखा पूरा ख्याल,अपनी शादी में जयमाल के समय ही दूल्हे को मास्क लगाने व अपने हाथों को सेनेटाइज करने की दी नसीहत


इटावा । कोरोना काल मे आयोजित शुभ विवाह में नव वधू रक्षा ने अपनी शादी में जयमाल के समय ही दूल्हे शैलेन्द्र को मास्क लगाने व अपने हाथों को सेनेटाइज करने की नसीहत देने के बाद ही जयमाला पहनी साथ ही दोनों ने एक दूसरे को भी कोविड सुरक्षा मास्क पहनाया । शादी में शरीक हुये मेहमानों को भी नई नवेली दुल्हन रक्षा ने यह करके एक सुन्दर संदेश भी दे दिया । विदित हो कि, कल ही शहर के एक निजी होटल में आयोजित शादी समारोह में दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे के हाथों को सेनेटाइज करवाकर व मास्क पहनकर जयमाला की रस्म अदायगी की। अब यदि कोरोना संक्रमण के दौर में आयोजित होने वाली शादी में वर वधू यदि इतने जागरूक हो तो अन्य सभी उपस्थित लोग भी अवश्य जागरूक होंगे ।


कल देर शाम वर्तमान में बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज के पद पर कार्यरत के के ओझा के छोटे भाई शैलेन्द्र की शादी समारोह में प्रशासन द्वारा निर्धारित संख्या में ही उपस्थित सभी लोगो द्वारा पूर्ण रूप से कोविड सुरक्षा का ख्याल रखते हुये सभी वर पक्ष एवं वधू पक्ष द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूर्ण रूप से ख्याल रखा गया, साथ ही सभी लोगो ने नव वर वधू शैलेन्द्र व रक्षा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें व आशीर्वाद प्रदान किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ