जमुनहा-श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालापुर के मजरा अमरहवा में गाँव के ही एक युवक ने ग्राम समाज की भूमि पर लगे दो शीशम के पेड़ों की अवैध कटान कर गायब कर दिया। लेकिन सूचना के बाद न तो कोई राजस्वकर्मी पहुँचे और न ही वन विभाग की टीम पहुँची है।
मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक जमुनहा के ग्राम ग्राम पंचायत बालापुर के मजरा अमरहवा गांव में ककरदरी अब्दुल्लागंज मुख्य मार्ग के उत्तर की ओर ग्राम पंचायत की (कुट्टी) तालाब के पटरी पर लगे बेशकीमती शीशम के दो पेड़ को गांव के ही व्यक्ति शिव कुमार वर्मा पुत्र वीर चन्द्र वर्मा ने काट लिया।जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल और ग्राम प्रधान को दी गयी, परन्तु न तो कोई जिम्मेदार मौके पर पहुँचा और न ही अभी तक कोई कार्यवाही ही हुई है।
0 टिप्पणियाँ