Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

नवम्बर के प्रथम दिन ई-रिक्शा चालकों को यातायात के नियम पालन के संबन्ध में सपथ दिलाकर जागरूकता रैली निकाली 


 जनपद में आज दिनांक को यातायात माह नवंबर 2020 के उपलक्ष्य में जनपद अमेठी पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रथम दिन अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी दयाराम सरोज द्वारा ई-रिक्शा चालको को यातायात नियमों का पालन जैसे-नशे की हलत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने आदि के संबन्ध में शपथ दिलायी गयी । तदोपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दयाराम सरोज द्वारा, पुलिस कार्यालय गौरीगंज से ई-रिक्शा चलकों को हरी झंडी दिखाकर यातायात जागरूकता/मिशन शक्ति रैली को रवाना किया गया, जो पुलिस कार्यालय से निकलकर हनुमान तिराहा,सब्जीमण्डी होते हुए आमजन व वाहन चालकों यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए मुसाफिरखाना तिराहा से वापस होकर गौरीगंज कोतवाली के पास समाप्त हुई ।


         इस रैली में यातायात जागरूकता के साथ-साथ “मिशन शक्ति” अभियान के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अमेठी में महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में भी जागरूक किया गया । इस अवसर पर प्रभारी यातायात अजय सिंह तोमर व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे ।


Post a Comment

0 Comments