परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन चलाया चेकिंग अभियान

परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन चलाया चेकिंग अभियान

परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन चलाया चेकिंग अभियान


यातायात नियमों का पालन ना करने वालों का हुआ चालान


परिवहन विभाग ने लोगों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक


लखीमपुर खीरी:मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 नवंबर से 24 नवंबर के मध्य संचालित है। रविवार को सप्ताह के पाँचवे दिन को मार्ग पर प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सीटबेल्ट, मोबाईल एवं ड्रंक एंड ड्राइविंग के विरूद्ध सदभावनापूर्ण ढ़ंग से चेकिंग की गयी। 


एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग करते हुए सीट बेल्ट के अभियोग में 45 वाहनों, मोबाईल के अभियोग में 10 वाहनों का चालान किया।


यह भी पढें :शासन के निर्देश पर रविवार को भी जिला खीरी में जारी रही आबकारी महकमे की छापेमारी


इसी क्रम में नगर में सौजन्या चौक पर सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन हुआ। जिसके अन्तर्गत बिना हेल्मेट का प्रयोग करते हुए संचालित दुपहिया वाहन के चालकों तथा बिना सीट बेल्ट लगाए संचालित चार पहिया वाहन के चालकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी। 


यह भी पढें :योगी सरकार में भूमाफियाओं को सरकार व पुलिस का कोई खौफ नही


इन चालकों को सड़क सुरक्षा विषयक लीफलेट व पेम्पलेट भी वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम में एआरटीओ (प्रशासन) बी0के0 सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे व परिवहन विभाग के कार्यालय/प्रवर्तन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ