Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

शासन के निर्देश पर रविवार को भी जनपद में जारी रही आबकारी महकमे की छापेमारी

शासन के निर्देश पर रविवार को भी जिला खीरी में जारी रही आबकारी महकमे की छापेमारी


आबकारी महकमे की गठित विभिन्न टीमों ने अब तक जिले की 225 दुकानों पर हुई सैंपलिग : कुलदीप दिनकर


डीएम व एसपी के मार्ग निर्देशन में पूरा आबकारी महकमा अलर्ट


लखीमपुर खीरी:शासन के निर्देश पर रविवार को भी शनिवार की तर्ज पर पूरे दिन लाइसेंसी शराब दुकानों पर पूरे दिन छापेमारी जारी रही। आबकारी महकमे की गठित टीमों ने बारी बारी से कल से आज रविवार अपराहन 3:00 बजे तक कुल 225 दुकानों पर छापेमारी कर सैंपलिंग की।


रविवार को जिले कि दूरस्थ तहसील पलिया के बॉर्डर एरिया की शराब दुकानों पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने स्वयं उप जिलाधिकारी पलिया डॉ अमरेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पलिया के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी कर सेंपलिंग की।


जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि शासन के निर्देश पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसपी विजय दुल के मार्ग निर्देशन एवं उनके नेतृत्व में पूरे जिले में अभियान के तौर पर सभी लाइसेंसी शराब दुकानों पर छापेमारी कर सैंपलिंग की जा रही है। यही नहीं इसकी पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को उनके द्वारा सौंपी जा रही है।


उन्होंने कहा कि इस अभियान में आबकारी महकमे की कई टीमों को योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। रणनीति के मुताबिक सभी टीमों ने जिले की देसी शराब की दुकानों पर छापेमारी कर सैम्पलिंग कर रही


Post a Comment

0 Comments