योगी सरकार में भूमाफियाओं को सरकार व पुलिस का कोई खौफ नही......

योगी सरकार में भूमाफियाओं को सरकार व पुलिस का कोई खौफ नही......


एरवाकटरा (औरैया ) जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला पीड़िता विमला देवी ने अपनी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे के ताजा मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल व एन्टी भूमाफिया पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज की है । अब कोई सुनवाई न होने पर उक्त प्रकरण में शांति भंग होने की भी संभावना जताई जा रही है । पीड़ित महिला के अनुसार सम्बंधित थाना पुलिस भी भूमाफियाओं को ही शह


दे रही है ,क्यों कि, पुलिस थाना एरवाकटरा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही स्थित है जहाँ दबंग भूमाफिया स्थानीय थाना पुलिस द्वारा मामले का कोई संज्ञान न लेने पर अपने प्लाट की जमीन के आगे की खाली जमीन पर लगातार अवैध कब्जा कर शांति भंग कर रहे है। साथ ही पीड़ित को देख लेने की धमकी भी दे रहे है । पीड़ित पक्ष की शिकायत के अनुसार कब्जे की लिखित शिकायत करने पर भी सम्बंधित थाना प्रभारी द्वारा कोई भी सुनवाई और न ही कोई ठोस कार्यवाही की गई है । असल मे मामला एक 8×15 मीटर जमीन के एक टुकड़े का है । जिसमे कानूनी रूप से तीन लोग हिस्सेदार है। जिनमे विमला देवी पुत्री स्व0 गोविंद प्रसाद ,निवासी थाना एरवा कटरा, ग्राम टीकुर ,जनपद औरैया, पत्नी रामकिशोर गुप्ता निवासी बकेवर इटावा, पुष्पा देवी पत्नी जयनारायण गुप्ता , निवासी थाना एरवा कटरा, ग्राम टीकुर, जनपद औरैया, राजीव कुमार पुत्र सुरेश चंद्र पोरवाल निवासी, थाना एरवा कटरा,जनपद औरैया प्रमुख दावेदार है। वहीं पीड़ित बुजुर्ग महिला के अनुसार गौरव रंजन पुत्र राधेश्याम निवासी एरवा कुइली तहसील बिधूना थाना एरवा कटरा, जनपद औरैया, विवेक कुमार गुप्ता पुत्र किशोरी लाल निवासी एरवा कुइली तहसील बिधूना थाना एरवा कटरा,जनपद औरैया, रामचन्र्द पुत्र राधेश्याम निवासी थाना एरवा कटरा, ग्राम टीकुर जनपद औरैया , दीपक कुमार पुत्र श्रीकांत निवासी भटौली थाना बिधूना जनपद औरैया वैध गाटा संख्या 54 में जबरदस्ती अवैध गुसपैठ व अवैध कब्जे की गलत नीयत से अपनी दीवाल खड़ी कर रहे है। पीड़ित पक्ष की बुजुर्ग महिला विमला देवी ने ने सूबे के राज्य महिला आयोग सहित यूपी पुलिस मुखिया व न्यायप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय व कार्यवाही की गुहार लगाई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ