सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें महिलाएं- महिला कल्याण अधिकारी

सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें महिलाएं- महिला कल्याण अधिकारी


बलरामपुर। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महिला शक्ति केन्द्र योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड पचपेड़वा में स्टूडेन्ट वालंटियर्स के प्रशिक्षण का शुभारंभ सोशल डिस्टेसिंग रखते हुये किसान इण्टर काॅलेज गनेशपुर पचपेड़वा में महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुये महिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, वृद्धा पेंशन एवं अन्य विभागीय योजनायें जैसे- मिड-डे-मील, किशोरी शिक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा कार्यक्रम, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम-2005 आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।


जिला समन्वयक राधिका मिश्रा द्वारा बाल विवाह रोकथाम के बारे में जागरूक करते हुये स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मिशन इन्द्र धनुष, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारें में जानकारी दी गई व स्टूडेन्ट वालंटियर्स का प्रोत्साहन बढ़ाया गया। बुद्धिसागर गुप्ता प्रधानाचार्य किसान इण्टर काॅलेज गनेशपुर के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पोषण अभियान, किशोरी शक्ति योजना की जानकारी देते हुये स्टूडेन्ट वालंटियर्स का प्रोत्साहन बढ़ाते हुये कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का अत्यधिक प्रचार-प्रसार हो, जिससे योजना से वंचित महिलाएं योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके। राज कुमार साहू सहायक अध्यापक, किसान इण्टर काॅलेज गनेशपुर के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उजाला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं स्टूडेन्ट वालंटियर्स को योजनाओं से सबन्धित बुकलेट का वितरण किया गया। जिसमें विभागीय अधिकारियों/नामित सदस्य तथा स्टूडेन्ट वालंटियर्स के दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, जिला समन्वयक राधिका मिश्रा, बुद्धिसागर गुप्ता प्रधानाचार्य किसान इण्टर काॅलेज गनेशपुर, मो० अजीजुल्लाह, मो० मुजतबा, मो० अशरफ सहायक अध्यापक किसान इण्टर काॅलेज गनेशपुर, सुनील कुमार पासवान सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण ईकाई व स्टूडेन्ट वालंटियर्स मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ