सीडीओ ने झील का निरीक्षण कर मातहतों को दिए दिशा-निर्देश, झील के कायाकल्प और जीर्णोद्धार का काम जल्द होगा शुरू

सीडीओ ने झील का निरीक्षण कर मातहतों को दिए दिशा-निर्देश, झील के कायाकल्प और जीर्णोद्धार का काम जल्द होगा शुरू


कानपुर की सैमसी झील बनेगी टूरिस्ट स्पॉट


सीडीओ ने झील का निरीक्षण कर मातहतों को दिए दिशा-निर्देश


झील के कायाकल्प और जीर्णोद्धार का काम जल्द होगा शुरू


ब्यूरो कार्यालय (सरसौल):कानपुर के सरसौल विकासखंड स्थित भदासा ग्राम पंचायत में आने वाली सैमसी जल्द ही टूरिस्ट स्पॉट बनेगी। झील का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।सीडीओ ने झील का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बहुत जल्द राजस्व विभाग झील की नाप कर जमीन को सुरक्षित करेगी। मनरेगा व सिंचाई विभाग मिलकर झील को संवारने का काम करेंगे। 


 सीडीओ डाॅ. महेन्द्र कुमार ने सैमसी झील का बुधवार को निरीक्षण किया। सीडीओ ने एसडीएम नर्वल रिजवाना शाहिद को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द राजस्व टीम द्वारा झील की नाप करा पूरी जमीन को सुरक्षित करने के लिए पिलर लगवा दिए जाएं। इसके बाद मनरेगा से मेड़बंदी कराने को ग्राम प्रधान व बीडीओ सरसौल सौरभ बरनवाल को निर्देश दिए। 


सीडीओ ने सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को झील संवारने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। सैमसी झील करीब 900 मीटर लंबी व 115 मीटर चौड़ी है।


सीडीओ ने इसके बाद भादासा गांव में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। वहां के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह को उसके रखरखाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद महाराजपुर स्थित गौशाला का निरक्षण किया। उन्होनें गौवंश के सही रखरखाव और चारा व गुड़ देने के निर्देश दिए। साथ ही गोवंश को गुड़ खिलाया।


 विकास खंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन पर कार्रवाई करते हुए एडीओ एम आई चंद्रिका प्रसाद के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने और करोना काल से करीब 7 माह से अनुपस्थिति चल रही लेखा सहायिका रश्मि परवीन को खंड विकास अधिकारी सरसौल को आरोप पत्र देने के निर्देश दिए।


 प्रत्येक पटल पर विकास से संबंधित कार्यों की जानकारी ली लेखाकार राजकुमार सिंह से क्षेत्र पंचायत निधि से हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। निधि में पड़े धन के बारे में विस्तृत चर्चा राजकुमार ने बताया क्षेत्र पंचायत निधि के कार्यों की निविदा हो चुकी है। शीघ्र ही विकास कार्य प्रारंभ होंगे वहीं विकास खंड कार्यालय में खाली पड़ी जमीन में पेड़-पौधे लगाकर सुंदरीकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सौरभ बरनवाल, जे.ई अनिल यादव, एपीओ मनरेगा आकाश शुक्ला आदि मौजूद थे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ