तीसरे दिन भी केडीए कर्मचारियों का हंगामा और प्रर्दश, कर्मचारियों ने कहा आश्वासन मात्र से नहीं हल होगी समस्या

तीसरे दिन भी केडीए कर्मचारियों का हंगामा और प्रर्दश, कर्मचारियों ने कहा आश्वासन मात्र से नहीं हल होगी समस्या


तीसरे दिन भी केडीए कर्मचारियों का हंगामा और प्रर्दश


कर्मचारियों ने कहा, आश्वासन मात्र से नहीं हल होगी समस्या


केडीए परिसर में दलालों और अन्य समस्याओं से निपटने को पास व्यवस्था की मांग


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर तीसरे दिन भी केडीए के अाक्रोशित कर्मचारियों ने कामकाज ठप रखा। मुख्यालय के बाहर कर्मचारी सुबह 10 बजे से दरी डालकर धरने पर बैठ गए। सभी ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक अांदोलन जारी रहेगा। ग़ौरतलब है कि दो दिन पहले रजिस्ट्री कार्यालय में कर्मचारी की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। 


कोतावली पुलिस ने कर्मचारी अभिषेक त्रिपाठी की तहरीर पर बृजेश शर्मा समेत पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज की है। 


कर्मचारी नेता प्रदीप पांडेय, बचाउ सिंह, शिवकंठ, मान पांडेय, धीरज कुमार, अजय कुमार सिंह, एसआर सिंह, नीरज दीक्षित, दिनेश बाजपेयी का कहना है कि पहले मारपीट करने वालों को गिरफ्तार किया जाए। कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने एक सर्वर में कहा कि अब कोई कर्मचारी रजिस्ट्री अाफिस में अावंटियों की रजिस्ट्री कराने नहीं जाएगा। पहले जैसे रजिस्ट्री के शिविर केडीए में लगाए जाते थे वैसे ही शिविर यहां पर लगाए जाएं। 


केडीए परिसर में रजिस्ट्री अाॅफिस के कर्मचारियों के लिए कार्यालय की व्यवस्था थी। पहले केडीए के हाल में हर माह रजिस्ट्री शिविर लगते थे अौर अाराम से केडीए के अावंटियों की रजिस्ट्री हो जाती थी। कचहरी स्थित रजिस्ट्री अाफिस में कर्मचारियों के साथ अभद्रता होती है। 


इसके अलावा केडीए में पास व्यवस्था की जाए ताकि दलालों अौर रोज अाने वाले बाहरी व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके। कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक मांगे नहीं पूरी होगी तब तक अांदोलन जारी रहेगा। केवल अाश्वासन भर से शांत नहीं रहेगा और न इससे समस्या हल होगी। इन मांगों का अमल में लाया जाए। इसके लिए सभी कर्मचारी एक है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ