उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने महाविद्यालय में किया वोटर रजिस्ट्रेशन केन्द्र का शुभारंभ

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने महाविद्यालय में किया वोटर रजिस्ट्रेशन केन्द्र का शुभारंभ


 


श्रावस्ती। उप निर्वाचन अधिकारी योगानन्द पाण्डेय ने राजा वीरेन्द्र कान्त सिंह महाविद्यालय भिनगा में वोटर रजिस्ट्रेशन केन्द्र का शुभारंभ किया तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन आज से 15 दिसम्बर तक करा सकते है। जिन मतदाताओं को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य में कोई आपत्ति या दावे प्रस्तुत करना है, वह निर्धारित अवधि के भीतर प्रस्तुत कर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 17 नवम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन संबंधित मतदान केन्द्रों पर कराया जायेगा। उन्होने कहा कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथियां 22 नवम्बर, 28 नवम्बर, 05 दिसम्बर व 13 दिसम्बर, 2020 नियत है। उन्होनें कहा ऐसे नागरिक जो 01 जनवरी, 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो या हो जायेंगे तो उनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज नही तथा वह भारत के नागरिक है और उस स्थान के सामान्य निवासी है, वह अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रारूप-6 (पासपोर्ट साईज फोटो, पते व उम्र सर्टिफिकेट सहित) नाम कटवाने हेतु प्रारूप-7, नाम में संशोधन हेतु प्रारूप-8 तथा एक ही विधान सभा में एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानान्तरित कराने हेतु प्रारूप-8क में आवेदन आलेख्य प्रकाशन अवधि में संबंधित बी0एल0ओ0 अथवा अपने मतदान केन्द्र पर पदाभिहित अधिकारी को दे सकते है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने मतदाताओं का आह्वान किया है कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य जांच लें तथा निर्वाचक नामावली की स्वच्छ, शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयो में वोटर रजिस्ट्रेशन केन्द्र की व्यवस्था की गई है, जो अर्ह मतदाता 01जनवरी, 2021को 18 वर्ष पूरा करने वाले छात्र/छत्राओं को युवा वोटरो के रुप में जोड़ेंगे तथा जिन महाविद्यालय में अपने यँहा पात्र युवा वोटरों को शतप्रतिशत जोड़ा जायेगा ,ऐसे महाविद्यालयो को 25 जनवरी मतदाता दिवस के दिन प्रश्स्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, तहसीलदार राज कुमार पाण्डेय, प्राचार्य डॉ अरुण प्रताप सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, सुनील श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार पाण्डेय, सुभाष चन्द्र राठौर सहित महाविद्यालय के प्रवक्ता गण एवं छात्र-छात्राए उपस्थित थे।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ