Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

जिले के सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर 19-20 दिसम्बर को लगेगा विद्युत समाधान शिविर


श्रावस्ती। जनपद के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 19 दिसम्बर एवं 20 दिसम्बर को जिले के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर कैम्प लगाया जायेगा। जिले के अन्तर्गत आने वाले समस्त 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र भिनगा, घोलियां, लक्ष्मनपुर बाजार, भंगहा बाजार, उरलेहवा, गिलौला, इकौना, सीताद्वार एवं कटरा पर विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस विद्युत समाधान शिविर में उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण विद्युत बिलों का संशोधन, खराब मीटर व नये संयोजन सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण तथा उपभोक्ताओं के बिल जमा कराने का कार्य किया जायेगा। उक्त से सम्बंधित लोग समय से कैम्प में पंहुचकर अपने बकाया विद्युत बिल को जमा कर सकते हैं तथा जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बिल त्रुटिपूर्ण है, वह अपने विद्युत बिल को सही कराकर बकाया विद्युत बिल को जमा कर दें। जिनके मीटर खराब है वह अपने मीटर बदलवा लें तथा जिन उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर नही लगे हैं वह अपने परिसर पर मीटर स्थापित करा लें। उक्त जानकारी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आरएस मौर्य ने दी।


Post a Comment

0 Comments