Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

कोविड-19 से भविष्य में होने वाले टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आशा बहूएं रहे तैयार :डॉ सोएब

बलरामपुर। कोविड-19 से भविष्य में होने वाले टीकाकरण को सफल बनाने के लिए आशा बहूएं अभी से तैयारी शुरू कर दें।साथ ही स्वंय को सुरक्षित रखते हुए ग्रामीणों को जागरूक करें। उक्त बातें आशा क्लस्टर बैठक में आशा एवं संगिनी गैड़ास बुजुर्ग सीएचसी अधीक्षक डॉ शोयब अहमद ने कही। पिरामल स्वास्थ के बीटीओ संजय पाण्डेय ने बताया कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को बचाव हेतु मास्क का प्रयोग जरुरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा लगातार स्वास्थ कार्यक्रमों में सहयोग कर रही हैं सभी 149 आशाओं को पिरामल स्वास्थ की तरफ से एन 95 मास्क का वितरण किया गया। चिकित्साधिकारी विनोद गुप्ता, बीएमसी सुधीर मिश्रा यूनीसेफ, बीओसी द्विव्या मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments