कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के अंतर्गत ए एन एम /एल एच वी/स्वाथ्य पर्यवेक्षक व अन्य स्टाफ को आज प्रशिक्षित किया

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों के अंतर्गत ए एन एम /एल एच वी/स्वाथ्य पर्यवेक्षक व अन्य स्टाफ को आज प्रशिक्षित किया




मितौली खीरी :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली में कोविद वैक्सीनेशन की तैयारियों के अंतर्गत ए एन एम /एल एच वी/स्वाथ्य पर्यवेक्षक व अन्य स्टाफ को आज प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण में अधीक्षक डॉ ए एन चौहान ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन शीघ्र उपलब्ध होने की प्रबल संभावना है।

उन्होंने कहा कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शीघ्र ही टीकाकरण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाना संभावित है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रथम चरण के टीकाकरण के संबंध में भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशो का पूर्णतया अनुपालन कराए जाने के संबंध में अभी से अपनी कमर कस लें प्रत्येक सत्र में छह कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिसमें दो सुरक्षाकर्मी, एक जांचकर्ता, एक वैक्सीनेटर एवं एक मोबिलाइजर शामिल है। टीकाकरण अभियान उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण सत्र में लॉजिस्टिक, दो वैक्सीन कैरियर (प्रत्येक में चार कंडीशनिंग आइस पैक), लाभार्थियों की संख्या के अनुसार वैक्सीन कैरियर में कोविड वैक्सीन, पर्याप्त संख्या में एडी शिरीज, हब कटर, वैक्सीन वायल ओपनर, हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क पार्टीशन स्क्रीन एनाफाईलैक्सिस किट, लाल व पीले बैग एवं कचरे के लिए थैला ब्लू पंचर प्रूफ कंटेनर वस्तुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

 बी पी एम मोहम्मद तैय्यब सिद्दीकी ने बताया कि शीघ्र तहसील टास्क फोर्स /ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक उपजिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में की जायेगी जिसमे जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की जाएगी बी सी पी एम अरविंद कुमार, बी एम सी यूनिसेफ अंकित कुमार मिश्रा , आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ