20 लाख की लागत से बना लंगडे़ की चौकी मंदिर के प्रवेश द्वार का हिस्सा ढहा, दो माह पहले मेयर ने किया था उद्घाटन

20 लाख की लागत से बना लंगडे़ की चौकी मंदिर के प्रवेश द्वार का हिस्सा ढहा, दो माह पहले मेयर ने किया था उद्घाटन



आगरा- लंगडे़ की चौकी हनुमान मंदिर का नवनिर्मित प्रवेश द्वार का दो माह पहले 21 अक्टूबर को मेयर नवीन जैन ने क्रेन में चढ़कर उद्घाटन किया था। उद्घाटन के 2 माह बाद ही प्रवेश् द्वार का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। इसमें कई लोग बाल-बाल बच गए। प्रवेश द्वार को बनाने में 20 लाख रुपये का खर्चा आया था। अब लोग इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। लंगड़े की चौकी में प्राचीन हनुमान मंदिर है। हजारों भक्त मंदिर में आते हैं, अभी कोरोना काल में मंदिर बंद है। भक्तों की आस्था को देखते हुए नगर निगम ने मंदिर के लिए प्रवेश द्वार बनवाया था। कोरोना काल में मेयर नवीन जैन ने इसका उद्घाटन किया था। मगर, एक माह में ही प्रवेश द्वार की गुणवत्ता पर सवाल खडे़ हो गए। गुरुवार सुबह मंदिर का एक हिस्सा टूट कर गिर पड़ा। गनीमत रही कि मलबे की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया। 


खराब गुणवत्ता के कारण हुआ हादसा


क्षेत्र के नागरिकों का कहना था प्रवेश द्वार पर खराब निर्माण सामग्री का इस्तेमाल होने के कारण आज गेट का कुछ ऐसा गिरा है। जिलाधिकारी आगरा से क्षेत्र के लोगों ने जाँच करने की मांग करते हुए ठेकेदार और विभाग द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की भी मांग की गई है।

अब लोग नगर निगम पर गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि निर्माण कार्य में मानकों को दरकिनार कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ