Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

211 नवनियुक्त शिक्षकों को बाटा गया नियुक्ति पत्र, नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे


श्रावस्ती। नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्त प्रमाण पत्र देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अध्यापको/अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी क्रम में श्रावस्ती में भी शनिवार कों एनआईसी कक्ष एवं कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में 211 नवनियुक्त अध्यापकों को जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह, माननीय विधायक रामफेरन पांडे एवं जिलाधिकारी टीके शिबु ने नियुक्त पत्र प्रदान किया।


कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में नवनियुक्त शिक्षकों को जिले के प्रभारी मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान है। जैसे एक कुम्हार घड़े को तराश कर बेहतर घड़ा बनाता है, ठीक उसी प्रकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनकी जिंदगी सवारना गुरुजनों की जिम्मेदारी है। इसलिए अध्यापकगण अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को संवारे ताकि वह बड़े होकर उच्च पदों पर आसीन हो सके।


Post a Comment

0 Comments