गठित जांच टीम ने किया गांव का दौरा मिली खामियां,कहीं शौंचालयों में भरे मिले कंडे कहीं छत भी गायब मिली

गठित जांच टीम ने किया गांव का दौरा मिली खामियां,कहीं शौंचालयों में भरे मिले कंडे कहीं छत भी गायब मिली


चकरनगर । ग्राम पंचायत खिरीटी विकासखंड चकरनगर के ग्राम वासियों ने अधिवक्ता साकेत तिवारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी इटावा से ग्राम पंचायत ख़िरीटी में शौचालय निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत की गई थी जिस शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजा गणपति आर ने एक जांच दल ग्राम पंचायत खिरीटी में जाँच व मौका मुआयना हेतु भेजा था । जांच दल ने मौके पर पाया कि,अधिकांश शौचालयों का निर्माण अपूर्ण है 


कहीं शौंचालयों में भरे मिले गोबर के कंडे कहीं कहीं छत ही गायब मिली और बहुत से ऐसे हितग्राही नाम भी लाभार्थियों की सूची में शामिल पाए गए जो कि ग्राम पंचायत खिरीटी के निवासी ही नहीं थे फिर भी उन लोगों के नाम से सरकारी राशि स्वीकृत कर शौंचालय निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया ।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ