Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

विजय दिवस पर कांग्रेस ने किया रिटायर्ड कैप्टन को सम्मानित, तिलक हाल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया विजय दिवस




ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी की तरफ से 1971 में पाकिस्तान से युद्ध में मिली विजय की 49वीं वर्षगांठ "विजय दिवस" को मनाया गया। "विजय दिवस" की 49वीं वर्षगांठ पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत पार्टी मुख्यालय तिलकहाल में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इसके बाद भारतीय सेना से अवकाश प्राप्त कैप्टन राज कुमार शर्मा को शाल, स्मृति चिन्ह, घड़ी और मिष्ठान भेंट कर शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री सहित सभी कांग्रेसजनों ने उन्हें सम्मानित किया। 

महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि भारत माँ के वीर जवानों ने 1971 में अपने वीर पराक्रम से पाकिस्तान को धूल चटाने का ही काम नही किया बल्कि पाकिस्तान का भूगोल बदलकर उसके दो टुकड़े किए। बांग्लादेश की स्थापना के साथ पाकिस्तान के 90 हजार सैनिको को घुटने टेकने पर मजबूर कर समर्पण कराने का काम किया। उस युद्ध मे देश के तमाम वीर सैनिक अपनी जाने गवांकर शहीद हुए। शहीदों को नमन करते हुए हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि रिटायर्ड कैप्टन राजकुमार शर्मा को सम्मानित कर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए केंडिल जलाकर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में शंकर दत्त मिश्रा ,उषा रानी कोरी,निजामुदीन खा, इकबाल अहमद,के.के तिवारी, ग्रीन बाबू सोनकर,संदीप शुक्ला त्रिलोकी त्रिवेदी, सुबोध बाजपेई, सन्टू पाण्डेय, जफर अली लखनवी,चंद्रमणि मिश्रा,संतोष पाठक,गोरे लाल गिहार,जफर शाकिर,मो रफीक,मो. खलीद, टिल्लू ठाकुर, गुड्डे मंसूरी, शानू बुंदेला,आजाद,राजू कश्यप, के.पी सिंह, स्वामी नाथ गिरी अक्षत, दीपक सैनी आदि मौजूद रहे। 

 

Post a Comment

0 Comments