बालाजी सेवा परिवार ने किसानों को गेहूं के बीज वितरित किया, गांव समर्थित बालाजी मंदिर परिसर में पहुंचे सैकड़ों किसान

बालाजी सेवा परिवार ने किसानों को गेहूं के बीज वितरित किया, गांव समर्थित बालाजी मंदिर परिसर में पहुंचे सैकड़ों किसान


बालाजी सेवा परिवार ने किसानों को गेहूं के बीज वितरित किया

सलेमपुर गांव समर्थित बालाजी मंदिर परिसर में पहुंचे सैकड़ों किसान

ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):बालाजी सेवा परिवार सेवा मंडल द्वारा शनिवार लघु किसानों को उन्नत प्रजाति की गेहूं बीज वितरण किया गया। सलेमपुर के बाला की मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता सुरेंद्र अवस्थी विनय मिश्रा के कर कमलों द्वारा किसानों को गेहूं वितरण किया गया।

उपस्थित किसानों संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा किसानों को नए बीज मिलने से जहां अच्छी पैदावार होने के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होगी।हमारी सरकार भी किसानों के प्रति संकल्पबद्ध है। किसानों की आय बढ़े और किसान खुशहाल हों। उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों को बरगला रहे है जो किसानों के हित में नहीं है।  

बालाजी परिवार का यह प्रयास सराहनीय है। बालाजी परिवार सलेमपुर गांव के लोगो के विकास लिए सदैव संकल्पित रहा है। इस मौके पर बाला जी परिवार की और से 40 किसानों को गेहूं का बीज वितरण किया गया। बीज पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे किसानों ने परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर परिवार की ओर से संतोष अग्रवाल महामंत्री राधेश्याम शर्मा कोषाध्यक्ष हरीकृष्ण चोखानी कैलाश दास गुप्ता प्रहलाद दास गुप्ता, जे.पी निगम, रानू शुक्ला, राम लखन पांडे, रिंकू तिवारी, पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ