भिलाई में कांग्रेस विधि विभाग ने टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया

भिलाई में कांग्रेस विधि विभाग ने टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किया

 


भिलाई-सांसद विवेक तन्खा के प्रतिभा मिशन अभियान के तहत दुर्ग रायपुर बालोद बेमेतरा जिलो के छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एवं हाई स्कूल की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 9 बच्चों को टेबलेट और लैपटॉप वितरण किया गया| इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्यथिति के रूप में महेंद्र छाबड़ा चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग ,विशेष अतिथि श्री देवेंद्र यादव महापौर-विधायक भिलाई नगर, दुर्ग कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ,पूर्व विधायक भजन निरंकारी ,गोपाल तंखा,राम कली यादव सदस्य पुलिस अधिकरण तथा संदीप दुबे अध्यक्ष कांग्रेस विधि विभाग के छत्तीसगढ़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।|



कार्यक्रम में बारहवीं में टॉप 10 में स्थान पाने वाले सौरभ साहू,आएशा अंजुम,संध्या वर्मा को लैपटॉप एवं दसवीं के टॉपर विद्यार्थीओ में भारती यादव,ममता सिंह,रीतेश सिन्हा, महक यादव,एवं आदर्श गिरी को मोबाइल टेबलेट से सम्मानित किया गया । मुखथिति महेंद्र छाबड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कमी नही है ,सांसद विवेक तन्खा जी का आभार जिन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रतिभाओं को कांग्रेस विधि विभाग के द्वारा प्रोत्साहित स्वरूप सम्मान किया ,ये कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल टेबलेट इस कोरोना समय मे ऑनलाइन क्लासेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ,प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग विवेक तन्खा जी के निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य कर रही है जिसके लिए संदीप दुबे की जितनी भी सराहना की जाए कम है,इसी क्रम में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि विवेक तन्खा जी के सेवा भावी योगदान को भुलाया नही जा सकता ,तुलसी साहू ने कहा कि सभी वकील बधाई के पात्र है ,संदीप दुबे अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आज कांग्रेस की भूपेश सरकार के 2 वर्ष पूरे हुए ,प्रदेस में जितना कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने कीट उतना कुसी नए राज्यो ने 20 वर्षो में नही किया ,उन्होंने स्वर्गीय न्यामूर्ति राज कृष्ण तन्खा जी को आज उनकी पुण्य तिथि में नमन किया और कहा कि आज वो होते तो देखते की उनका पुत्र कितना सेवा और पुण्य का कार्य कर रहे है,कार्यक्रम में शुभारंभ भाषण शकील अहमद ने दिया,कार्यक्रम का सफल संचालन सोनल गुप्ता अधिवक्ता ने किया और आभार प्रदर्शन ओम प्रकाश शर्मा ने किया । आज के कार्यक्रम में प्रीतम देशमुख,गुलाब पटेल,पूजा मोंगरी , विनीता मदान,नंद कुमार पटेल,भेष कुमार साहू ,कहकशा दानी,हिलीना मोसेस ,नीतू पांडेय,मोनिका सिंग, शशि शर्मा ,मनोज सोनकर,अंकित मिश्रा, महेंद्र देवांगन,डिकेन्द्र देवांगन ,विकाश चौधरी,अरशद खान,नीलू ठाकुर, सहित कांग्रस के अधिवक्ता गण बहुत संख्या में उपस्थित थे।कोरोना महामारी को मद्देनज़र देखते हुए सभी जिलों में अलग अलग दिनों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है|

इसके पूर्व भी सांसद विवेक तन्खा ने रायपुर,जांजगीर,बिलासपुर में टोपर बच्चो को लैपटॉप से सम्मानित किया है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ