वांटेड विक्की सोनी और खाकी के बीच आंख-मिचौली का "खेल"
2019 में पेशी के दौरान फरार हुए था हत्यारोपित विक्की सोनी
- लाल कॉलोनी निवासी के एक अपराधी के संपर्क में होने की चर्चा सक्रिय पुलिस
- नौबस्ता के प्रापर्टी डीलर से मांग चुका है 25 लाख की रंगदारी
ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कोर्ट में पेशी के दौरान कानपुर पुलिस को गच्चा देकर फरार हत्यारोपित विक्की सोनी और खाकी के बीच आंख-मिचौली का "खेल" जारी है। उसके लाल कॉलोनी निवासी एक शातिर अपराधी के संपर्क में होने की चर्चा हो रही है। पुलिस सू़त्रों की मानें तो विक्की के फरार होने में इस अपराधी ने मदद की थी। विक्की को लेकर हो रही तमाम चर्चाओं और कयासों को ध्यान में रखते हुए पुलिस की सर्विलांस सेल एक्टिव हैं। विक्की और उसके पनाहगारों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर हैं। चर्चा इस बात की भी है कि जल्द ही विक्की की गिरफ्तारी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि करीब पांच साल पहले विक्की सोनी ने एक ढाबे पर रोहित भदौरिया नाम के युवक की दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। नौबस्ता पुलिस ने विक्की के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 860/15 पर IPC की धारा 147/148/149/302 और 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 3 अक्तूबर 2019 को कोर्ट में पेशी के दौरान सिपाहियों को गच्चा देकर विक्की फरार हो गया। कानपुर की पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। विक्की की धरपकड़ के लिए एसटीएफ को भी लगाया जा चुका है लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
करीब चार महीना पहले विक्की की लोकेशन मुंबई में मिली थी। दीपावली से पहले उसके शहर आने की भी चर्चा जोरों पर रही लेकिन उसकी सटीक लोकेशन न मिलने की वजह पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। फरार होने के बाद विक्की ने नौबस्ता के प्रापर्टी डीलर महेश यादव से फोन पर 25 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी।
नौबस्ता निवासी ठेकेदार रामजी मिश्र विक्की सोनी का फाइनेंसर है। विक्की को भगाने के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल रामजी मिश्रा जेल की सलाखों से बाहर आ चुका है।
एसपी साउथ दीपक भूकर का कहना है कि विक्की सोनी की धर पकड़ के लिए टीमें लगी हैं। सर्विलांस टीम विक्की और उसके संदिग्ध पनाहगार बने लोगों के मोबाइल नंबर को ट्रेस कर रही है।लाल कालोनी के अपराधी से उसके संपर्क होने की जानकारी पर भी पुलिस का होमवर्क जारी है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ