Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

बिजली के तार टूटने और शार्ट सर्किट से आग का गोला बनी अचार की फैक्ट्री




आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के गांव बेनई में उस समय अफरातफरी और भगदड़ का माहौल देखा गया। जब गांव में स्थित एक अचार की फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गई। आपको बताते चलें कि बरहन थाना क्षेत्र के गांव में बेनई में वर्षों से अचार की फैक्ट्री स्थापित है। सूत्रों के मुताबिक अचार की फैक्ट्री में भीषण आग लगने का कारण बिजली के तार टूटने और शार्ट सर्किट से बताया जा रहा है। फिलहाल जैसे ही गांव में स्थित अचार की फैक्ट्री में भीषण आग लगी तो गांव के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। हालांकि गांव के लोगों ने इस घटनाक्रम की जानकारी इलाके की पुलिस को भी दी। बताया जा रहा है कि घंटों की मशक्कत के बाद इस भीषण आग पर काबू पाया गया। जब तक इस फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी। तब तक गांव में अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल देखा जा रहा था।


Post a Comment

0 Comments