ग्राम विकास मंत्री ने दी सौगाहना को आदर्श तालाब व पार्क की सौगात

ग्राम विकास मंत्री ने दी सौगाहना को आदर्श तालाब व पार्क की सौगात




कैसरगंज (बहराइच)। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सौगहना में सोमवार ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा गांव के विकास कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर गांव में बने गौशाला पहुंचे और गऊ की पूजा अर्चना कर 10 गाय को ग्रामीणों में बाबू, कोईली, किताबउल, भोंदू, जुनेद, आदि को गायों को दान किया और प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर गौशाला में बने उद्यान वाटिका का सर्वेक्षण किया। नरेगा द्वारा लगाई गई उद्यान वाटिका में सहजन जामुन आम जैसे फलदार वृक्षों को लगवाने को निर्देशित किया। पास ही बने तालाब को कायाकल्प कर मॉडल तालाब बनाने के लिए पीडी अनिल सिंह व खंड विकास अधिकारी पूजा चौधरी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जगह होने के बावजूद एक अच्छा तालाब बन जाए तो गौशाला की शोभा और बढ़ सकती है। पशुओं के लिए पानी की अच्छी व्यवस्था हो सकती है। वृक्षों की हरियाली देखकर मंत्री ने स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ की। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मौजूद लोगों का आभार जताया और कैसरगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने की बात कही। गौशाला की व्यवस्था को देखकर दोनों मंत्रियों ने प्रसंसा की। इस मौके पर सीडीओ कविता मीणा, खंड विकास अधिकारी पूजा चौधरी सीबीओ डॉ बलवंत सिंह, एडीओ आइएसबी मृत्युजय यादव, गुलामुद्दीन जीलानी, डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी, डीपीआरओ उमाकांत पाण्डे, पीडी अनिल सिंह, डीडीओ राजेश कुमार मिश्रा, एपीओ अंकित सिंह महिंदर कुमार, ग्राम प्रधान रजि अहमद,आईएसवी तुसार वर्मा,सुरेंद्रयादव, सुभाष चौधरी, सूरज सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल मौर्या, कौशलेंद्र विक्रम सिंह,गौरव वर्मा,मनोज पांडेय,सीता राम पांडेय, फखरपुर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप पाण्डे, विनय उपाध्याय,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्यामा जी त्रिपाठी,लल्लू राम शुक्ला,ब्लॉकप्रमुख प्रतिनिधि सत्य देव सिंह,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनरेश सिंह,सेक्रेट्री महिंदर कुमार, नरेंद्र मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य फारुख खा, मन्नान खा, रियाज अहमद,डॉ अनिल पाल राजकुमार सिंह,वाजिद समेत तमाम भजपा के कार्यकर्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष एस पी त्रिपाठी, उपनिरीक्षक दृग्विजय यादव, यशवीर सिंह,बृजेन्द्र पांडेय उपेन्द्र सिंह, सिपाही वीरेन्द्र मौर्या,मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ